हरिद्वार: श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान हेलीकॉप्टर और ड्रोन से की जाएगी पुष्प वर्षा

February 25, 2021 | samvaad365

श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान हेलीकॉप्टर और ड्रोन से पुष्प वर्षा की जाएगी. वहीं, महाराष्ट्र से बुलाया गया विशेष बैंड पेशवाई के आकर्षण का केंद्र रहेगा.

अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पुरी ने बताया कि 25 फरवरी को रमता पंचों के प्रवेश के बाद 3 मार्च को अखाड़े की शाही पेशवाई नगर भ्रमण के बाद अखाड़े में प्रवेश करेगी, उन्होंने मेला प्रशासन से अखाड़े के लिए एक मेडिकल टीम मुहैया कराने की मांग की है.

कुंभ के दौरान पूरे राजसी वैभव के साथ नगर भ्रमण पर निकलने वाली अखाड़ों की पेशवाई आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहती है. कहते हैं की इस पेशवाई का इंतज़ार लोग 12 वर्षों से करते हैं, लेकिन इस बार पेशवाई कोविड के चलते नये स्वरुप में निकलेगी नगर भृमण के दौरान संत कोरोना से बचाओ का सन्देश भी देते नज़र आयंगे.

निरंजनी अखाड़ा में आने वाले नागा संन्यासियों ने कन्या पूजन कर माँ भगवती की स्तुति की कन्याओं को भोग लगाकर दक्षणा भी दी गई. इसके बाद नागाओं ने कुम्भ पेशवाई में सम्मिलित होने हरिद्वार के अखाड़ों में पहुंचना शुरू कर दिया है. पेशवाई के दौरान संत महंतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने शासन प्रशासन से एक मेडिकल टीम उपलब्ध कराने की मांग की है. ताकि किसी के भी कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर उसे तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.

25 फरवरी से अखाड़ों में कुंभ आयोजन शुरू हो गए हैं, पहले रमता पंच स्थानीय एसएमजेएन पीजी डिग्री कॉलेज में बनाई जा रही छावनी में प्रवेश करेंगे. जिसके बाद 3 मार्च को सुबह 11:15 बजे पूरे राजसी वैभव के साथ संतों की यह टोली नगर भ्रमण पर निकलेगी.

इस मौके को और अधिक भव्य बनाने के लिए पूरे देश से जहां हजारों नागा साधु हरिद्वार पहुंचेंगे, वहीं करीब 50 महामंडलेश्वर इस पेशवाई की शोभा बढ़ाएंगे। महामंडलेश्वरों के बैठने के लिए जहां चांदी के आसन हरिद्वार पहुंच गए हैं, वहीं इनके साथ चलने वाले इनके शिष्यों के लिए चांदी के दंड भी छावनी स्थल में पहुंचा दिए गए हैं। निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि इस दिव्य और भव्य आयोजन के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। पंचों के रहने के लिए तंबू लगाए गए हैं.

पेशवाई को भव्य बनाने के लिए विशेष रूप से पूरे रास्ते हेलीकॉप्टर और ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा की व्यवस्था की गई है. पेशवाई में करीब तीन दर्जन बैंड भी बुलाए जा रहे हैं, वहीं मेला पुलिस द्वारा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें- सिंतरगंज में एसएच मल्टी स्पेश्लिस्ट हॉस्पिटल का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने किया उद्घाटन

58817

You may also like