सुबह-सुबह फिर डोली उत्तराखंड की धरती, यहां महसूस भूकंप के तेज झटके

October 16, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड में आज फिर भूकंप से धरती डोल उठी। प्रदेश के पिथौरागढ़ में आज सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। गनीमत ये रही है कि किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पिछले कुछ दिनों में इस इलाके में कई बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं, जिसे लेकर भी लोग परेशान है।

यह भी पढ़ें-  उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली, बारिश और हवाओं ने बढ़ाई ठंड

लोगों में मची अफरा-तफरी 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिथौरागढ़ में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 मापी गई है। ये पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में 5 किमी की गहराई में आया। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, जिसके बाद आसपास काफी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

यह भी पढ़ें- प्रदेश में मजबूत स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये तैयार होगा रोड़मैप- डॉ. धन सिंह रावत

सुबह चार बजे आया भूकंप 

आपको बता दें कि इससे पहले भी 5 अक्टूबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तरकाशी में सुबह करीब चार बजे के आसपास धरती हिलने लगी थी। उस वक्त लोग गहरी नींद में सोये हुए थे। उस वक्त 3.2 की तीव्रता का भूकंप आया था। ऐसे में लोगों के ज्यादा पता तो नहीं चल पाया, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है।  उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से जोन- 4 और जोन- 5 में आता है, जो संवेदनशील इलाका माना जाता है।

यह भी पढ़ें- OPERATION AJAY: इजरायल-हमास युद्ध के बीच जारी है भारत का ‘ऑपरेशन अजेय’, लौटे उत्तराखंड के 10 नागरिक

रविवार को दिल्ली एनसीआर में महसूस हुए झटके

इससे पहले रविवार शाम को भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में जमीन के करीब दस किमी नीचे था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। इस इलाके की कई बहुमंजिला इमारत हैं, ऐसे में भूकंप आया तो लोग बुरी तरह घबरा गए थे।

92717

You may also like