पिथौरागढ़ में महसूस किये गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.6 तीव्रता

August 19, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि जान-माल को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र तेजम तहसील में पांच किमी की गहराई में था। शुक्रवार को उत्तराखंड में भूकंप के झटकों से फिर धरती डोली। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी सहित आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किया गए। जिले के थल, तेजम, नाचनी, बंगापानी,अस्कोट में इस दौरान लोग आनन फानन अपने घरों से बाहर की दौड़ पड़े। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मैग्नीट्यूड मापी गई। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र तेजम तहसील में पांच किमी की गहराई में था। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि  क्षेत्रांर्गत भूकंप से क्षति होने संबंधी सूचना नहीं मिली है।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : सावधान : अगर आप भी आधार कार्ड की फोटो कॉपी शेयर करते है तो संभल जाएं, वरना हो सकती है दिक्कत

 

80307

You may also like