हरिद्वार गंगा दशहरा स्नान स्थगित होने के बाद भी नारसन बॉर्डर पर श्रद्धालुओं की भीड़, बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात

June 20, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में कोरोना के चलते 20 जून को हरिद्वार गंगा दशहरा स्नान को स्थगित कर दिया है। और उत्तराखंड की सीमाओं को सीज करने का आदेश दिया गया है जिसके चलते देवभूमि प्रवेश द्वार नारसन बॉर्डर पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। देवभूमि में प्रवेश करने वाले यात्रियों को आरटीपीसीआर की 72 घंटों की नेगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी । उसके बाद ही उत्तराखंड प्रदेश में प्रवेश कर सकते हैं। गंगा दशहरा के स्नान को लेकर बॉर्डर पर बिना जांच के आ रहे श्रद्धालुओं को नारसन बोर्डर से वापस भेजा जा रहा है। जबकि सरकार ने गंगा स्नान को स्थगित कर दिया है उसके बाद भी नारसन सीमा पर हजारों की संख्या में वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है वहीं पुलिस प्रशासन भी बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को सीमा से ही वापस लौटा रही है जबकि सीमा पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है ,ताकि बाहरी राज्यों से प्रखंड में प्रवेश करने वाले यात्रियों की कोविड जांच की जा सके।

संवाद365,नरेश तोमर

यह भी पढ़े-पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण गंगा उफान पर,हरिद्वार में गंगा चेतावनी के निशान से 294  मीटर पर बह रही

62829

You may also like