पौड़ी जिले के कुरख्याल गांव में सत्तावन लोग कोरोना पॉजिटिव,पूरे इलाके में हड़कंप

May 15, 2021 | samvaad365

पौड़ी जिले के एकेश्वर विकासखंड के रीठाखाल क्षेत्र के कुरख्याल गांव में इक्यावन सहितक्षेत्र में कुल सत्तावन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक ही गांव के इक्यावन लोगों सहित क्षेत्र के सत्तावन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार के नेतृत्व में पहुंची प्रशासन की टीम ने कुरख्याल को कैंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए गांव को सील कर दिया है,सभी पॉजिटिव पाए गए लोगों को मेडिकल किट बांट दी गयी है और होम आइसोलेट करते हुए गांव में चिकित्सकीय टीम तैनात कर दी गयी है,उपजिलाधिकारी सन्दीप कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लोगों को बुखार आदि की सूचना के बाद ग्यारह मई को रीठाखाल में आरटीपीसीआर जांच शिविर लगाया गया था। जिसमें एक सौ पैंतालीस लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें से सत्तावनलोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी संक्रमितों का उपचार शुरू कर दिया गया है, किसी संक्रमित को अधिक समस्या आने पर सतपुली चिकित्सालय भेजा जाएगा ।

संवाद365,भगवान सिंह

 

यह भी पढ़े-सावधान : मथुरा जिले में ब्लैक फंगस के दो मामले आए सामने

61541

You may also like