रामनगर के कालूसिद्ध बस्ती क्षेत्र में एक गरीब की झोपड़ी में लगी आग, 50 हजार का हुआ नुकसान

February 19, 2022 | samvaad365

रामनगर के कालूसिद्ध बस्ती क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते एक गरीब की झोपड़ी में आग लग गई। आग का इतना रौद्र रूप था कि कुछ ही मिनटों में झोपड़ी जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि पास ही रह रहे ग्रामीणों ने आग लगते ही तुरंत ही झोपड़ी के अंदर बदे पशुओं को निकाला जिससे पशुओं की जान बच गई। गरीब मजदूर देवीराम को लगभग ₹50000 का नुकसान हुआ है। जिसमें गेहूं, चावल, आटा, बैलगाड़ी, मोबाइल फोन व कुछ नगदी भी शामिल थी। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत ही फायर यूनिट टीम को दी जिसके बाद फायर यूनिट की टीम मौके पर पहुंच गई और बमुश्किल आग पर काबू पाया ।

वही फायर यूनिट के मदन सिंह ने बताया कि जब हम मौके पर गए तो झोपड़ी में आग लगी थी तथा पास में रखे पुराल के ढेर भी आग लगी हुई थी जिसे हमारे द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को बुझाना प्रारंभ किया गया । वही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया। मदन राणा ने बताया कि पीड़ित कालूशिद्ध नई बस्ती देवराम पुत्र ख्यालीराम की झोपड़ी है। आग से मोबाइल फोन बेलगाड़ी जल गई, जिससे पीड़ित को लगभग ₹50,000 का नुकसान हुआ है ।

संवाद365, अमित बेलवाल

यह भी पढ़ें –गजा क्षेत्र में दो गुलदारों का साया, घास लेने जंगल नहीं जा रही महिलाएं, लोगों में डर का माहौल

72556

You may also like