पहले कर्तव्य फिर निकाह… उत्तराखंड पुलिस की सब इंस्पेक्टर शाहीदा परवीन को सलाम कीजिए…

April 5, 2020 | samvaad365

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन है, पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है, हाल ही में कुछ लोगों ने अपने काम में लगे डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों पर हमला भी किया, लेकिन ऐसे लोगों के लिए उत्तराखंड पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर आईना भी दिखा रही है.  शाहिदा परवीन ने लॉक डाउन में निकाह से पहले अपने कर्तव्य को चुना है. शाहिदा परवीन ने एक मिसाल तो कायम की ही है साथ ही अपनी सूझबूझ का भी परिचय दिया है. मुनिकीरेती थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन ने जिम्मेदारी की मिसाल कायम की है. जिसको उत्तराखंड पुलिस ने भी सराहा और अब प्रदेश देश भी उसकी सराहना करेगा.

उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आज यानी 5 अप्रैल को होने वाली अपनी शादी कर्तव्य के लिए स्थगित कर दी. शाहिदा का कहना है कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है इसलिए शादी स्थगित करने का निर्णय लिया है. देश की सुरक्षा प्रथम कर्तव्य है.

शाहिदा के लिए बकायदा उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिख जिसमें ये जानकारी दी गई है.

(संवाद 365/ डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वरः जंगल की आग में दो महिलाएं जिंदा जली

48376

You may also like