मानसून सीजन में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कॉर्बेट प्रशासन का फ्लैग मार्च, बढ़ाई गई गश्त

July 12, 2022 | samvaad365

मानसून सीजन शुरू होते ही कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लेकर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च कालागढ़ रेंज से प्रारंभ होकर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की दक्षिणी सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के ग्राम कल्लूवाला, धारा क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र तक गया। इसके बाद तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो वन क्षेत्र की गश्त करते हुए तुमड़िया डैम, मालधन, लालपुर, बांसीटीला देवीपुरा, मनोहरपुर आदि होते हुए सांवलदे परिसर में उपनिदेशक सीटीआर की ब्रीफिंग के साथ फ्लैग मार्च संपन्न हुआ।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा मानसून सत्र शुरू होते ही शिकारियों की रोकथाम के लिए फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। मानसून शुरू होते ही कई क्षेत्र में शिकारी सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में शिकारियों की नजर वन्यजीवों और वनों पर रहती है। उसी के मद्देनजर कॉर्बेट प्रशासन मॉनसून सीजन में पूरी तरह अलर्ट हो गया है। पार्क में शिकारियों की घुसपैठ को रोकने के लिए कॉर्बेट की दक्षिणी सीमा पर प्रशासन द्वारा गश्त तेज कर दी गई है। कॉर्बेट प्रशासन द्वारा आज फ्लैग मार्च करते हुए कई क्षेत्रों में भ्रमण किया गया। साथ ही ड्रोन और थर्मल कैमरा से भी पार्क पर नजर रखी जा रही है।

मानसून सीजन में बारिश होने पर कॉर्बेट का ढिकाला और बिजरानी के अलावा अन्य गेट पर्यटकों के लिए बंद हो जाते हैं। जिससे पार्क के अंदर पर्यटकों की आवाजाही नहीं होती है। जिसका फायदा शिकारी उठाते हैं। जंगल में किसी भी तरीके की घुसपैठ ना हो उसको लेकर कॉर्बेट प्रशासन पूरी तरह चौकस हो गया है। जिसके लिए आज कालागढ़ रेंज से सांवलदे क्षेत्र तक फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही बाहरी और संदिग्ध व्यक्ति के जंगल में दिखने पर तुरंत ही कॉर्बेट प्रशासन को इसकी सूचना देने की बात भी कही गई।

संवाद 365, अमित बेलवाल

यह भी पढ़ें- टिहरी जिले के चंबा धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर में ऑल वेदर सड़क निर्माण से घरों में पड़ी दरारें

78313

You may also like