उत्तराखंड में 15 घंटे के अंदर आग की चपेट में आए उत्तराखंड के जंगल

April 4, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में पिछले 15 घंटे में कुल आठ घटनाओ में 4.75 हेक्टर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि इस फायर सीजन में अब तक 167 घटनाएं हो चुकी हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि कुमाऊं का एक और गढ़वाल के सात जंगल इस आग कि चपेट में आए।जंगलों को आग से बचाने में ग्रामीणों और राहगीरों की भूमिका अहम रही. इस दौरान यदि किसी को भी जंगल में कहीं आग लगी दिखाई देती है, तो संबंधित रेंज कार्यालय, डीएफओ कार्यालय या आपदा कंट्रोल रूम को तत्काल इसकी सूचना दें सकते हैं ताकि वक्त रहते जंगल की आग पर काबू पाया जा सके।

संवाद 365,निशा ज्याला

यह भी पढ़ें-नव वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने नगर में किया पथ संचलन

73976

You may also like