प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहुंचे शहीद विक्रम सिंह नेगी के बिमाण गांव, शहीद के नाम पर प्रवेश द्वार बनाने की दी स्वीकृति

October 27, 2021 | samvaad365

अभी हाल ही में जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए नरेंद्रनगर विधानसभा के बिमाण गांव के राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी शहीद हो गए थे,पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शहीद के परिजनों से मिलने बिमाण गांव पहुंचे,उन्होंने शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के वीर सपूत राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी देश रक्षा में अपनी आहुति देकर भारतीय सैन्य पराक्रम के इतिहास में अजर-अमर हो गए हैं । उनकी वीरगाथा को देश कभी नहीं भुला सकता,हम सबको उन पर गर्व है। ऐसे वीर सपूत को जन्म देने वाली माता- पिता धन्य हैं ।
तीरथ सिंह रावत शहीद की बुजुर्ग दादी रुकमा देवी, मां बिरजा देवी,पिता साहब सिंह व शहीद की पत्नी पार्वती देवी को ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार हर कदम पर शहीद के परिजनों के साथ है,इस मौके पर उन्होंने शहीद के नाम पर गांव में प्रवेश द्वार बनाने की स्वीकृति दी व शहीद के नाम पर रखे जाने वाली सड़क को तुरंत डामरीकरण करने का विश्वास दिलाया । तीरथ सिंह रावत के साथ जिला प्रवक्ता गजेंद्र सिंह खाती,नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष मीना खाती, भाजपा के वरिष्ठ नेता चतर सिंह, मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल आदि थे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-अपर मुख्य सचिव ने की लोनिवि व संस्कृति विभाग की घोषणाओं की समीक्षा

68370

You may also like