पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रानीपोखरी में क्षतिग्रस्त हुए पुल का किया स्थलीय निरीक्षण

August 30, 2021 | samvaad365

उत्तरकाशी प्रवास से लौटते ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सीधे रानीपोखरी पंहुँचे जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त हुए पुल का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्रातिशीघ्र नव-निर्माण प्रक्रिया को आरंभ करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि यह पुल केवल देहरादून ही नहीं अपितु समस्त गढवाल व बागेश्वर, पिथौरागढ जनपद को भी जोड़ता है इसलिए हमारी प्राथमिकता रहेगी कि जल्द से जल्द अधिकारी इसे आवागमन के लिए खोल सकें.

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी से ही क्षतिग्रस्त पुल के नव-निर्माण हेतु जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को पहले ही निर्देशित किया था। ताकि जनता को आवागमन में ज्यादा समय तक दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

(संवाद365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-   पिथौरागढ़ में आफत: बादल फटने से कई लोग दबे, 2 शव बरामद, सीएम ने डीएम से फोन पर की बात

65609

You may also like