UKSSSC पेपर लीक मामले में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया बयान, कहा हाकम सिंह भाजपा कार्यकर्ता था…

August 19, 2022 | samvaad365

UKSSSC पेपर लीक मामले में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फिर बयान दिया। अपने पिछले बयान में पूर्व सीएम ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को बंद करने की मांग की थी। वहीं अभी दिए बयां में उनका कहना है की UKSSSC पेपर लीक मामले में STF द्वारा की जा रही कार्यवाही से वे संतुष्ट है। जिस तरह से STF एक के बाद एक गिरफ्तारी कर रही है वो बिलकुल सही है। वहीं इस मामले में सीएम धामी द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सहमति जताई और कहा कि मामले की तह तक पहुंचना अभी बाकी है, और इस मामले में जितने भी आरोपी में उनमे से किसी एक को भी बक्शा नहीं जायेगा। साथ ही उन्होंने यह मसला भी उठाया है कि कोचिंग सेंटरों पर भी निगरानी की जानी चाहिए, कि वहां से कितने बच्चे सेलेक्ट हुए हैं । पूर्व सीएम ने बताया कि उन कोचिंग सेंटरों पर भी एसटीएफ को नजर दौड़ाने की आवश्यकता है। वही पूर्व मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि हाकम सिंह चौहान पार्टी का कार्यकर्ता रहा है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है लेकिन हाकम सिंह द्वारा किये इस कार्य का भाजपा बिलकुल भी समर्थन नहीं करती है।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : बॉबी कटारिया की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने गैर जमानती वारंट किया जारी, जल्द हो सकता है गिरफ्तार

 

 

80299

You may also like