कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कोरोना महामारी के दौरान सरकार पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

June 23, 2021 | samvaad365

कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कोरोना महामारी के दौरान सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो इस कोरोना महामारी में संक्रमण से मृत्युदर बड़ी है इसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है।केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा अगर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को मजबूत किया जाता तो आज कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या नही बढ़ती। वंही अब वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी जो बहुत ही भयानक होगी लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार सौ रही है।

 

वही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि यह महामारी है जो आपदा का रूप है,आपदा में मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिए जाने की व्यवस्था है और मुआवजा दिया जाना चाहिए साथ ही इस महामारी में जिन गरीब तबके के लोगो का रोजगार छीना है उनको आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए जिससे वह अपने पैरो पर खड़े हो सके। ऐसा ना हो कि कुछ मर गए कोरोना से और कुछ मर जाये सरकार के अवव्यस्थाई से।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-टिहरी : डोबरा चांठी पुल के पास हेलीपैड पड़ा है लावारिस हालत में , अज्ञात लोगों ने तोड़े हेलिपेड के कमरों के ताले

 

62963

You may also like