CBSE 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए फॉर्मूला हुआ तय, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जताया भारत के सर्वोच्च न्यायालय का आभार

June 17, 2021 | samvaad365

सीबीएसई के 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए फॉर्मूला तय कर दिया गया है।इस फॉर्मूला के अनुसार, 10वीं व 11वीं के 30-30 और 12वीं कक्षा के 40 प्रतिशत अंक लिए जाएंगे। वेटेज अंक भी दिए जाएंगे, जो इसी में शामिल हैं।मूल्यांकन के लिए 10वीं कक्षा में जिन तीन विषयों में छात्र ने सबसे ज्यादा स्कोर किया होगा, उन्हीं को रिजल्ट तैयार करने के लिए चुना जाएगा। जिसके लिए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परिणाम तैयार करने के लिए भारत के सर्वोच्च न्यायालय का आभार जताया ।

 

बता दे की गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कक्षा 12वीं परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। सीबीएसई की तरफ से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने बताया कि कक्षा 12वीं का परिणाम कक्षा 10वीं और 11वीं के 5 विषयों में से सबसे ज्यादा अंक पाने वाले 3 विषयों के अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा।इसके साथ ही इसमें कक्षा 12वीं के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल परीक्षाओं में प्राप्त अंकों को भी आधार बनाया जाएगा। वहीं अगर परिणाम की बात करें तो केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को यह भी बताया कि सीबीएसई द्वारा 31 जुलाई तक कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।हालांकि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके जानकारी दी है की जो भी विघार्थी इस प्रक्रिया के तहत अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें स्थितियां अनुकूल होने पर परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़े –सीएम तीरथ रावत ने किया साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन नंबर 155250 का शुभारंभ

62741

You may also like