मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म, दुर्घटनाग्रस्त वाहन से गहरी खाई में गिरे घायल को रेस्कयू कर सकुशल निकाला

February 22, 2022 | samvaad365

जनपद पौड़ी जिले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल  यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में पुलिस कंट्रोल रूम से थाना धुमाकोट पर सूचना प्राप्त हुई कि धुमाकोट-भौंन मोटर मार्ग पर एक डम्फर प्रातः 08:00 बजे खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष  दीपक तिवारी मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल का रेस्क्यू किया गया। उक्त वाहन जिस मार्ग पर जा रहा था उक्त मार्ग पर पुस्ता मिट्टी का बना एवं कमजोर होने के कारण टूट गया, जिस कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त में वाहन चालक एवं भवन सामग्री थी। वाहन चालक को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा, धुमाकोट भेजा गया।
घायल व्यक्ति का नाम पताः हरिओम S/O जमन सिंह चौधरी (उम्र 40 वर्ष) नि0 इंद्रानगर, खताड़ी रामनगर, जनपद अल्मोड़ा।

पुलिस टीमः
थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी
आरक्षी 449 ना0पु0 कृष्णानन्द रतूड़ी
आरक्षी 420 ना0पु0 दीपक चन्द्र
आरक्षी 140 ना0पु0 गणेश चन्द्र

संवाद365,डेस्क

72650

You may also like