21 से लेकर 23 जनवरी तक होगी झमाझम बरसात, पहाड़ो में जोरदार बर्फबारी के आसार

January 19, 2022 | samvaad365

मौसम एक बार फिर बदलाव की ओर है। अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो 21 जनवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिससे मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 21 से 23 जनवरी तक बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। पर्वतीय इलाकों की बात करें तो यहां मंगलवार से मौसम बदल गया है। चमोली समेत कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी भी हुई। देहरादून में आज सुबह धूप खिली, लेकिन बाद में मौसम फिर खराब हो गया। रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है। जिससे राज्यभर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

21 से लेकर 23 जनवरी तक मैदानी क्षेत्रों में राजधानी दून समेत तमाम जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ जोरदार बर्फबारी के आसार हैं। हरिद्वार, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल जनपद में 21 व 22 जनवरी को हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। मैदानी इलाकों में शीत लहर और घने कोहरे के आसार हैं। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को 23 जनवरी तक सब्जियों व अन्य फसलों पर कीटनाशकों व उर्वरकों का प्रयोग न करने और गेहूं, गन्ना, सरसों, मटर, आलू और चारा फसलों की सिंचाई न करने की सलाह दी है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –हमारी सरकार आई तो समाजवादी पेंशन योजना दोबारा होगी शुरू मिलेंगे 18 हजार रुपए साल- अखिलेश यादव

71628

You may also like