गौरव पांडे ने लंदन में किया भारत का नाम रौशन,लंदन के डर्बी शहर में बने काउंसलर

May 8, 2021 | samvaad365

बागेश्वर  जिले के चामी गांव निवासी गौरव पांडे ने लंदन के डर्बी शहर में काउंसलर बनकर भारत व उत्तराखंड के ज़िले बागेश्वर का मान सम्मान बढ़ाया है । अब उनके पैतृक गाउँ में खुशी का माहौल बना हुआ है । गांव के लाल ने विदेश की धरती पर राजनीति में अपना लोहा मनवाया जिससे बागेश्वर जिला गौरवान्वित हुवा। बता दे की उत्तराखंड  बागेश्वर जिले के एक छोटे से गांव चामी के गौरव पांडे ने लंदन में भारत का नाम रोशन किया है। गौरव पांडे ने लंदन के डर्मी शहर में हुये निकाय चुनाव में काउंसलर पद पर जीत हासिल की है। गौरव काउंसलर पद पर जीत हासिल करने के लिये लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। पांच बार हारने के बाद अपने छठे प्रयास में उन्हें जीत हासिल हुई।गौरव के पिता स्व0 हरीश पांडे एमईएस में कार्यरत थे। पिता के मौत के बाद गौरव का पूरा परिवार माॅ मंजूला पांडे अपनी बेटी के साथ जम्मू में बस गई । गौरव का बड़े भाई हैदाराबाद में नौकरी करते हैं। परिवार में सबसे छोटे बेटे गौरव पांडे की इस सफलता को उनके चाचा पूरे देश के लिये गौरव की बात मानते हैं। गौरव के बचपन की बातें साझा करते हुये उनके चाचा महीप पांडे ने बताया कि जब कोई व्यक्ति अपने देश से बाहर सफलता हासिल करता है तो बड़ी खुशी होती है। गौरव पांडे की चाची और नानी रेवती पंत ने भी गौरव की इस सफलता को सराहा है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढे़कोरोना के साथ-साथ अब डरा रहा ब्लैक फंगस, कई लोगों की निकालनी पड़ रही आंखें

61260

You may also like