घनसाली : संविदा कर्मचारियों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों के लिए किया आंदोलन ,28 से 31 तारीख तक काला फीता बांध कर करेगें आधा दिन कार्य

May 29, 2021 | samvaad365

घनसाली  : प्रखंड भिलंगना में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत 48 (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन )संविदा कर्मचारियों ने प्रदेश संगठन के आह्वावन पर अपनी 9 सूत्रीय मांगों के लिए सरकार के विरोध स्वरूप चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। जिसमे कर्मचारी 28 से 31 तारीख तक काला फीता बांध कर आधा दिन ही कार्य करेंगे। NHM ब्लॉक अध्यक्ष भिलंगना डॉ अनुभव कुड़ियाल ने बताया कि कोरोना काल मे संविदा कर्मचारी दिन रात ड्यूटी कर रहा है जिसमें प्रसव संबंधित ,आपातकालीन सेवायें, कोविड़ टीकाकरण, कोविड़ सैंपलिंग,आइसोलेशन, रिपोटिंग, कोविड़ मरीजो को सीसीसी सेंटर पहुँचाने जैसे कार्यो में NHM कर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं , कर्मचारियों का कहना है इसके बाद भी अगर सरकार द्वारा संगठन की मांगों कर कोई सकारात्मक निर्णय न लिया गया तो भिलंगना के समस्त NHM संविदा कर्मचारी 1 जून से पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए होम आइसोलेशन में चले जायेंगे।

NHM कर्मियों की 9 सूत्रीय मांग निम्न है-

1. समस्त NHM कर्मियों को सामूहिक स्वास्थ्य बीमा/गोल्डन कार्ड की सुविधा दी जाय।
2. वेतन विसंगति दूर की जाय, समान काम समान वेतन लागू किया जाय।
3. विभागिय ढांचे में कर्मियों के लिए एक्स कैडर का गठन किया जाय।
4. ढांचागत पदों की नियुक्ति में NHM कर्मियों को वरीयता दी जाय।
5. सेवा नियमावली लागू की जाय ।
6. आउटसोर्सिंग से नियुक्तिया न कि जाए।
7. NHM कर्मी की सेवा दौरान मृत्यु होने पर कर्मी के परिवार को आर्थिक सहायता व रोजगार दिया जाय।
8. 2018 से लंबित पड़े लॉयल्टी बोनस का भुगतान किया जाय।
9. वार्षिक वेतन वृद्धि 5 रु/वर्ष की जगह 10रु/वर्ष की जाए।

आंदोलन में सचिव जगदीप बिष्ट, डॉ हुकम सिंह ,डॉ प्रियंका, अमिता, मुकेश भण्डारी, अनिल रमोला,राजेश चौहान,हरीश व अन्य सभी NHM कर्मचारी मौजूद रहे।

संवाद365,राम सिंह पोखरियाल 

यह भी पढ़े-देवभूमि के लिए गर्व की बात,मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नीतिका ढौंडियाल सेना में बनी अफसर

62026

You may also like