घनसाली : गदेरे में ऊफान से खेत तबाह, महिलाएं बोलीं वोट मांगने के लिए पैरों पर पड़ते हैं नेता

July 28, 2021 | samvaad365

टिहरी जनपद में भारी बारिश के चलते कई गदेरे और नदियां उफान पर हैं। चमियाला नगर पंचायत के अंतर्गत श्रीकोट गदेरे में भारी पानी आने से चमोल गांव के लोगों की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है. संवाद 365 ने ग्राउंड जीरो पर जाकर आपदास्थल का जायजा लिया और वहाँ पर मौजूद लोगों से बात की। हमें चमोल गांव में स्थनीय युवा और कुछ महिलाएं डटी हुईं दिखीं। उनके द्वारा लगातार पानी के बहाव को बदलने की कोशिश की जा रही थी ताकि और बड़े नुकसान को रोक जा सके।

 

वहीं महिलाओ ने स्थनीय प्रशाशन और जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोई भी उनकी सुध लेने नही आया है। नेताओ को लेकर उनका कहना था कि वोट मांगने के वक़्त लोग उनके पैरों पर पड़ जाते है लेकिन अभी तक कोई उनकी सुनवाई ने लिए नहीं आया है। वहीं स्थानीय युवा भी अपनी जान जोखिम में डाल कर लगातार पानी के बहाव को बदलने की कोशिश करते दिखे।ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने आपदा स्थल का जायजा लिया और प्रभावितो से बात की। उन्होंने भी स्थानीय प्रसाशन के आपदस्थल पर ना पहुंचने को लेकर दुख जताया।

यह भी पढ़ें-घनसाली : पानी के लिए तरसते ग्रामीणों का टूटा सब्र का बाँध, सड़क पर खड़े होकर जताया विरोध,सभी पेयजल योजनाओं की हो जांच

64265

You may also like