घनसाली: कोरोना काल में स्वच्छता से खिलवाड़, सड़क किनारे फैला कूड़ा

August 23, 2020 | samvaad365

घनसाली: एक तरफ देश और दुनिया की सरकारें और आम जनमानस कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे है। वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत घनसाली और नगर पंचायत चमियाला के चुने गए जनप्रतिनिधि और अधिशासी अधिकारी जनता के साथ स्वच्छता के नाम पर पर किस तरह का खिलवाड़ कर रहे है उसका जीता जागता उदाहरण है घनसाली-चमियाला मोटर मार्ग पर डिप्टियना के पास सड़क किनारे फैलाया गया यह यह गंदगी का अंबार।

माना यह गंदगी का अंबार दोनों नगर पंचायतों से होकर आया है लेकिन यह बात भी सच है कि इस साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपये का बजट भी सफ़ा चट हो रहा है। लगातार जागरूक युवा एवं समाजसेवी इस बात को सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर करने की बात करते रहते है। हमारे द्वारा पूर्व में भी इस मामले को उठाया गया और मजे की बात ये है कि इस सड़क मार्ग से क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि एवं सरकारी महकमे के जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों का आवागमन होता रहता है, लेकिन यहां की रोज की स्थिति को देखकर यह नहीं लगता कि किसी को इससे फर्क पड़ता होगा। सेंदुल महाविद्यालय के अत्यन्त नजदीक और मुख्य सड़क मार्ग पर जब यह स्थिति है तब इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर पंचायतों की गलियों की कैसे सफाई की जा रही होगी।

https://youtu.be/7lUp8T_UO6Q

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: ज्वालापुर में जलभराव की समस्या से लोग परेशान, समस्या निस्तारण के लिए विधायक से की मुलाकात

संवाद365/हर्षमणि उनियाल

53475

You may also like