घनसाली: ग्राम पंचायत सेंदुल केमरा की 5 माह पूर्व बनी सोलर पंपिग पेयजल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

July 7, 2021 | samvaad365

घनसाली: टिहरी के भिलंगना ब्लॉक मुख्यालय के सबसे नजदीकी गांव सेंदुल केमरा में विगत 20 दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है जिससे ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सेंदुल केमरा में विगत 20 दिन से ऊपर के समय बीत जाने के बाद भी पानी की एक बूंद भी नहीं आ रही है जबकि उक्त ग्राम पंचायत में जल संस्थान घनसाली/चमियाला द्वारा वर्तमान में 3 योजनाएं संचालित है जिसका कि विभाग को रखरखाव एवं मेंटेनेंस का खर्चा भी सरकार से दिया जा रहा है.

ग्रामीणों का आरोप है कि जलसंस्थान घनसाली द्वारा उक्त ग्राम पंचायत में 5 माह पूर्व ही 22 लाख की लागत से सोलर पंपिंग योजना शुरू की गई जो कि वर्तमान समय में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है जिससे वर्तमान में एक बूंद भी पानी की नहीं आ रही है ग्रामीण जब अपनी बात की शिकायत अवर अभियंता (ब्रम्हपाल) जल संस्थान एवं अधिशासी अभियंता (अभिषेक वर्मा) जल संस्थान से करते हैं तो उक्त अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं के नंबर रिजेक्ट लिस्ट में डाल दिया जाता है एवं यदि फोन उठा भी दिया तो वह अपना अधिकारी होने का रौब झाड़ते हैं । इसी मामले में जब राम सिंह पोखरियाल एवं अनीत पोखरियाल द्वारा अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की गई तो उन्होंने पानी का लेवल डाउन होने का हवाला देकर व टैंकर से सप्लाई करने का हवाला देकर फोन काट दिया उपभोक्ता राम सिंह पोखरियाल का कहना है कि जब हम पेयजल का टैक्स घर पर पानी का दे रहे हैं तो हम रोड से पानी क्यों ढो कर लाएंगे, तो एक्शन घनसाली का कहना है कि पानी नहीं आने पर आपको रोड से लाना होगा जो कि बिल के पीछे मेंशन है जबकि बिल के पीछे ऐसा कुछ भी मेंशन नहीं है और यहां तक कि अधिशासी अभियंता घनसाली द्वारा यह भी बोला गया है कि यदि आपके यहां पानी नहीं आ रहा है तो आप पानी का कनेक्शन कटवा दो. आखिर जल संस्थान के अधिकारी अपने जिम्मेदारियों से क्यों हट रहे हैं या किसी की डर नहीं है.

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त ग्राम पंचायत में वर्तमान समय में तीनों योजनाओं की धरातलीय जांच होनी अति आवश्यक है जो कि तीनों योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने के कारण ग्रामीण पेयजल के कारण परेशान हैं जिससे तीनों योजनाओं की गहनता से धरातलीय जांच की जाए एवं भ्रष्टाचारियों का चेहरा उजागर किया जा सके.

(संवाद365, डेस्क)

यह भी पढ़ें–  सीएम पुष्कर सिंह धामी नए मंत्रियों के विभागों के किए बंटवारे,जानिए किस मंत्री को मिला क्या विभाग

63509

You may also like