पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर ,कोविड संक्रमित होने पर सरकार देगी खर्च

April 29, 2021 | samvaad365

अब पूर्व सैनिकों के लिए कोविड संक्रमित होने पर डरने की बात नहीं क्योंकि उनको सरकार द्वारा लगातार 34 दिनों तक घर में होम आइसोलेशन होने पर 34 दिन तक लगातार ₹1000 व ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर उसका खर्च सरकार देगी। बता दें कि सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन ईसीएचएस मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, दिल्ली के पत्र संख्या ईसीएचएस ट्रीटमेंट सरकार द्वारा देय होगा। बता दें कि कोविड-19 के मरीजों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि और स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचागत व्यवस्था में कमी की वजह से अधिकतर ईसीएचएस लाभार्थियों को होम फॉर रेंट इन पर रहकर ही उपचार की सलाह दी जा रही है और होम आइसोलेशन के दौरान विभिन्न प्रकार की जांच चेकअप ऑक्सीजन आदि की आवश्यकता हो सकती है उसी के मद्देनजर रखते हुए ईसीएचएस लाभार्थियों को जिसमे पूर्व सैनिक, वीरांगनाओं, एवम सैनिक आश्रितों को कोरोना पॉजिटिव आने पर सरकारी मेडिकल कॉलेज लोनी में चिकित्सक के परामर्श पर फोन आइसोलेशन कोविड-19 आरटी पीसीआर टेस्ट आदि की सलाह दी जाती है तो उसका पूरा खर्च ईसीएस लाभार्थियों के बिल ओआईसी ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हेमपुर द्वारा दिया जाएगा।वहीं इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए नवीन चंद्र पोखरियाल (सूबेदार मैजर एवं अध्यक्ष उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग रामनगर) ने बताया कि अगर अगर हमारे पूर्व सैनिक वीरांगनाओं एवं सैनिक आश्रितों को कोरोना संक्रमित हो जाने पर उनको डॉक्टर द्वारा होम आइसोलेशन रहने की सलाह दी जाती है, तो उसमें उनके इलाज पर पूरा खर्च ईसीएच, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस द्वारा रोज के हिसाब से 1000 हज़ार रुपये प्रतिदिन ऑक्सिजन सिलेंडर एवम दवाईयों आदि का खर्चा सरकार द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने सभी पूर्व सैनिक आश्रितों वीरांगनाओं एवं सैनिकों से आग्रह किया है कि अगर वह कोरोना पॉजिटिव आते है तो घबराएं नहीं और इस योजना का लाभ लें।

संवाद365 , डेस्क

यह भी पढ़े –प्रदेश में चार धाम यात्रा हुई स्थगित, केवल पुजारियों को धार्मिक अनुष्ठान करने की इजाजत

60968

You may also like