खुशखबरी : गणतंत्र दिवस पर राजपथ में होने वाली परेड में उत्तराखंड की झांकी आएगी नजर, हेमकुंड साहिब ,डोबरा चांठी पुल विशेष……….

January 19, 2022 | samvaad365

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की धूम पूरे देश में देखने को मिलती है । दिल्ली के राजपथ में होने वाली परेड सबसे अधिक आर्कषण का केन्द्र होती है । जिसमें अलग अलग राज्यों की सुंदर सुंदर झांकियां सभी का मन मोह लेती है । उत्तराखंड के लिए इस बार के गणतंत्र दिवस को लेकर खुशखबरी है । गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली परेड में इस बार देवभूमि उत्तराखंड की झांकी नजर आएगी। जिसमें सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुंड साहिब, टिहरी डैम, डोबरा चांठी पुल और भगवान बद्रीविशाल के मंदिर की भव्यता एवं दिव्यता को दर्शाया जाएगा। नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक सूचना केएस चौहान के मुताबिक देवभूमि उत्तराखंड की झांकी में गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब को सबसे आगे। इसके बाद टिहरी बांध फिर डोबरा चांठी पुल और इसके बाद करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र भगवान बद्रीविशाल के मंदिर को दर्शाया जाएगा। कुमाऊं सांस्कृतिक लोककला दर्पण लोहाघाट चंपावत के 16 लोगों का सांस्कृति दल झांकी के साथ चलता नजर आएगा। बता दे की राज्य गठन के बाद से अब तक 13 बार उत्तराखंड की झांकी का चयन हो चुका है।

संवाद365,डेस्क

 

71618

You may also like