सरकार युवाओं के लिए है चिंतित- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

September 10, 2022 | samvaad365

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार उनके लिए चिंतित है और सरकार के प्रयास है कि भर्ती परीक्षाओं को जल्द से जल्द आयोजित किया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से होने वाली भर्ती परीक्षाओं को अब लोक सेवा आयोग के माध्यम से संपन्न कराने का निर्णय लिया है जिस के आदेश जारी कर दिए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कैबिनेट के द्वारा इस निर्णय को मंजूरी दी गई है जिसके बाद अब लगभग 7000 पदों पर लोक सेवा आयोग के द्वारा भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

आपको बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में है पेपर लीक प्रकरण के बाद सरकार की तरफ से कई परीक्षाओं को रद्द करने का काम किया गया था .. जिससे हजारों बेरोजगार युवा अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे थे । इसलिए अब राज्य की धामी सरकार ने युवाओं के लिए इन भर्ती परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग के माध्यम से कराने का निर्णय लिया है .

( संवाद 365/ संदीप रावत )

ये भी पढ़ें:  बीजेपी जीत रही है हरिद्वार का पंचायत चुनाव- रमेश पोखरियाल निशंक

81122

You may also like