अंकिता के हत्यारों को बचाने की फिराक में हैं सरकार – UKD

October 4, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदेश सरकार पर अंकिता हत्याकांड और भर्ती घोटालों में रसूखदारों को बचाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा यही कारण है कि दोनों मामलों में सरकार सीबीआई जांच से बच रही है।

देहरादून स्थित केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को हुई पत्रकारवार्ता में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि वर्तमान में राज्य की हालत अत्यंत चिंताजनक है। सरकार के संरक्षण में रसूखदर अपने सगे संबंधियों को नौकरियां बांट रहे हैं, बहू-बेटियां के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर पार्टी के उत्तराखंड बंद में सहयोग करने पर व्यापारियों और जनता का आभार जताया।

उन्होंने बताया कि इन मामलों में भविष्य में उक्रांद सभी वर्गों से संवाद कर व्यापक कार्यक्रम करेगी। इससे पहले पार्टी की बैठक बुलाकर रणनीति तैयार की जाएगी। आरोप लगाया कि राष्ट्रीय पार्टियों ने उत्तराखंड को लूट का उपनिवेश बना दिया है। निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि हम हर हाल में अंकिता को न्याय दिलाएंगे। उत्तराखंड में इस प्रकार घटनाएं दोबारा न हो इसके लिए उक्रांद ऐसे लोगों को चिन्हित करेगा जो यहां पर अनैतिक कार्य कर रहे हैं।

मौके पर पार्टी के केंद्रीय महामंत्री विनय कुमार बौड़ाई, जयप्रकाश उपाध्याय, प्रमिला रावत, लताफत हुसैन, रेखा मिंया, केन्द्रपाल तोपवाल,विजय बौड़ाई, किरण रावत,कै शोभनसिंह सजवाण,आदि उपस्थित रहे।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : Uttarakhand: शिक्षक ने की शर्मनाक हरकत, स्कूल प्रबंधन ने किया निलंबित

81834

You may also like