आखिर कार 8 दिन बाद अंकिता के परिजनों से मिलीं सरकार की मंत्री रेखा आर्य

September 27, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने पौड़ी में दिवंगत अंकिता भंडारी के माता पिता से मुलाकात कर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश की बेटी को इंसाफ जरूर मिलेगा. इस केस को और मजबूत बनाने और अन्य पुख्ता सबूत खोजने के लिए एसआईटी को इस केस का जिम्मा सौंपा गया है. जो अपने कार्य को बखूबी कर रही है.

रेखा आर्य ने कहा कि रिजार्ट में बुलडोजर को जनभावनाओं के अनुरूप चलाया गया है. इससे पहले ही पुलिस ने यहां से सभी सबूत यहां से जुटा लिए थे बुलडोजर चलवाने का मकसद जनभावनाओं के साथ खड़े होने का था. वहीं सिर्फ अवैध अतिक्रमणकारियों को सबक सिखाने का भी था ताकि ऐसे ऐसे रिर्जाट में घिनौना कार्य न हों और बेटिया सुरक्षित रह पायें.

(संवाद 365, भगवान सिंह)

ये भी पढ़ें :  सीएम धामी ने लोक निर्माण विभाग के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की, डार्क स्पॉट का सर्वेक्षण कर जरूरी कदम उठाए जाएं

81619

You may also like