श्रद्धा पूर्वक मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का 552 वां प्रकाश पुरव

November 19, 2021 | samvaad365

जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 552 वां पावन प्रकाश पुरव गुरुद्वारा श्री गरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्वावधान में गुरुद्वारा रेसकोर्स के खुले पंडाल में श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा – कीर्तन के रूप में मनाया गया । प्रात: नितनेम के पश्चात भाई सिमरणजीत सिंह जी हजूरी रागी दरबार श्री अमृतसर ने आसा दी वार का शब्द “सुनी पुकार दातार प्रभ, गुरु नानक जग माहे पठाईया “का गायन किया । हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने कथा करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने समुची मानवता को साँझा उपदेश दिया उन्होंने अन्ध विश्वास, भ्रम भूलेखे, जात पात के भेदभाव को खत्म किया, उन्होंने स्त्री जाति को ऊँचा दर्जा दिया, एक प्रभु की बात की औऱ उसी के साथ जोड़ा l उन्होंने कीरत करो, नाम जपो एवं वंड छको का उपदेश दिया । भाई सतपाल सिंह, हजूरी रागी गु. बंगला साहिब ने शब्द “सिद्ध बोलन शुभ बचन, धन नानक तेरी बढ़ी कमाई । बच्ची परमसुःख कार एवं इश्मीत कौर, काका तेजबीर सिंह ने शब्द गायन कर संगत को निहाल किया, गुरसिख ऐजुकेसन सोसाइटी ने होनहार बच्चों को सम्मानित किया ।

 

नानकसर गुरूद्वारे वाले संत सतनाम सिंह ने गुरु नानक देव जी के बताये हुए मार्ग का अनुसरण करने का आवाहन किया । भाई सतीन्दर सिंह सारंग, लुधियाना वालों ने शब्द ” नमस्कार गुर देव को सतनाम जिस मंत्र सुनाया “का गायन कर संगत को निहाल किया । यूनाइटेड सिख फेडरेशन द्वारा लगाये गये ब्लड डोनेशन कैम्प में लोगों ने बढ़ चढ़ कर पर ब्लड डोनेट किया, लायन्स क्लब इंटरनेशनल द्वारा निशुल्क कैम्प में लोगों ने ब्लड सुगर, बी पी, ई सी जी आदि चैक करवाये सिख सेवक जत्थे ने प्रसाद बनाने की सेवा, गुरु तेग बहादर हॉस्पिटल के मुख्य सेवादार हरचरण सिंह चन्नी, जसपाल सिंह आदि जोड़े संभालने की सेवा कर रहे थे जबकि जलपान स्टालों पर संगत जलपान ग्रहण कर रहे थे ।
इस अवसर पर प्रधान गुरबख्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपध्यक्ष चरणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, देविन्दर सिंह मान, राजिंदर सिंह राजा, देविन्दर सिंह भसीन, बलबीर सिंह साहनी, देविंदर पाल सिंह मोंटी, बलजीत सिंह सोनी, जगजीत सिंह, गोल्डी रतरा, अमन सिंह जसविंदर सिंह गोगी, सुन्दर सिंह, हरपाल सिंह सेठी, रविन्दर सिंह आनन्द, ईश्वर सिंह बलदेव सिंह सहगल, हरदीप सिंह,अरविन्दर सिंह वाधवा, सोहन सिंह, गुरमीत सिंह आदि सेवा कर रहे थे ।

संवाद365,डेस्क

 

 

69214

You may also like