हल्द्वानी : सफेद हाथी साबित हो रही है शहर की ट्रैफिक लाइटें,जाम से परेशान

July 9, 2021 | samvaad365

6 महीने पहले हल्द्वानी शहर में 13 जगहों पर यातायात नियंत्रण करने के लिए एक करोड़ की लागत से ट्रैफिक लाइट लगाई गई थी। लेकिन यह ट्रैफिक लाइट अब सफेद हाथी साबित हो रही हैं पुलिस प्रशासन बार बार इनके ट्रायल करने की बात तो कहता है लेकिन अब तक हालात जस के तस हैं। क्योंकि इन ट्रैफिक लाइटों को ऐसी जगह लगा दिया गया जहां इनका कोई इस्तेमाल ही नहीं हो सकता क्योंकि अधिकतर जगह लेफ्ट टर्न नहीं है या सड़कें छोटी है। ये ट्रैफिक लाइट अब सड़कों पर शोपीस बनकर रह गई है। और हल्द्वानी शहर में जाम के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं आये दिन स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी जाम से जूझना पड़ रहा है। ट्रैफिक लाइट में करोड़ों का बजट तो खर्च कर दिया गया लेकिन उसका इस्तेमाल नही हो पा रहा है, जिसका खामियाजा दूरदराज से आने वाले पर्यटकों को जाम में फंसकर भुगतना पड़ रहा है। वहीं एसपी ट्रैफिक का कहना है कि लाइटों का ट्रायल कर लिए गया है और जल्द ही सभी ट्रैफिक लाइटों को शुरू कर शहर को जाम से निजात दिलाई जाएगी।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंजल्द केदारनाथ का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे सीएम धामी

63595

You may also like