बागेश्वर में भारी बारिश के चलते आधा दर्जन सड़कें बंद

September 5, 2019 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर जिले में तेज बरसात के चलते सरयू और गोमती दोनों ही नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बारिश के चलते कपकोट ब्लॉक की 9 ग्रामीण सड़कें और कपकोट शामा-तेजम स्टेट हाइवे बंद हो गया है. सड़कों पर भारी मात्रा में मलबा आ जाने से सड़कें बंद हैं जिन्हें जेसीबी से खुलवाने की कोशिश की जा रही है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया तेज बारिश के चलते बागेश्वर जिले की आधा दर्जन से ज्यादा सड़के बंद हुई जिनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया सिचाई विभाग के आकड़ो अनुसार बागेश्वर में 10एमएम  गरुड़ में 22  कपकोट ब्लॉक सबसे ज्यादा बारिश 55 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

यह खबर भी पढ़ें-देश की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी के नाम संजय गुंज्याल का विशेष आलेख

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ का मोस्टामानु मेला… जहां पत्थर उठाकर होती है मनोकामना पूरी

संवाद 365/हिमांशु गढ़िया

41152

You may also like