हैप्पी गणेश चतुर्थी, देशभर में गूंज रहा गणपति बप्पा मोरया

September 10, 2021 | samvaad365

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है । जगह जगह गणपति बप्पा के स्वागत में लोग फूल बिछा रहे हैं । बप्पा को घर में विराजमान करने की तैयारियां जोरों पर हैं । भक्तों की ऐसी श्रद्धा है कि गणेश चतुर्थी में जो लोग गणेश जी को अपने घरों में विराजते हैं उनके आशीर्वाद से भक्तों के घर में रिद्धि-सिद्ध, धन-धान्य भरा रहता है। साथ ही, मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।बता दे की भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी का महत्व खास होता है। ये तीन से दस दिनों का महोत्सव होता है जो देश के हर कोने में धूम-धाम से मनाया जाता है। आज से इस उत्सव की शुरुआत  हो चुकी है। 19 सितंबर को गणेश भगवान घर से विदा लेंगे । पूरे देश भर में गणेश चतुर्थी की लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं । इस खास मौके पर देश के पीएम सहित कई राजनेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं।

66045

You may also like