ईगास पर्व पर मंच पर आया हरक सिंह रावत को देवता ,लोगो ने कहा जूते पहनकर नहीं आता देवता

November 15, 2021 | samvaad365

देहरादून में बीते दिन धूमधाम के साथ ईगास का पर्व मनाया गया । इस दौरान देहरादून में भी ईगास की रौनक देखने को मिली । यहां आयोजित रिंग रोड़ स्थित कार्यक्रम में  सीएम धामी सहित कई बड़े नेता पहुंचे साथ ही कई लोक गायक ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों देकर समां बांध दिया तो वहीं इस दौरान पद्मत्री जागर सम्राट के जागर गायन पर मंत्री हरक सिंह रावत पर देवता अवतरित हो गए । वो सुधबुध खोकर ढोल की थाप पर झूमने लगे।

 

मंत्री जी पर देवता के अवतरण के बाद माहौल बेहद गंभीर हो गया। किसी को कुछ नहीं सूझा कि क्या किया जाए। कुछ देर बाद प्रीतम भरतवाण ने खुद ढोल की कमान संभाली और धार्मिक रीति-रिवाज से हरक सिंह रावत को शांत करवाया। घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । हालांकि कई लोगो ने वीडियो पर जूते पहनने पर देवता नहीं आने की बात कहकर मंत्री हरक सिंह पर निशाना भी साधा है ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-काशीपुर : उजाला अस्पताल में कर्मचारी की मौत से हड़कंप परिजनों ने हत्या की जताई आशंता, पुलिस ने की जांच शरु

 

 

69042

You may also like