ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए मारामारी… हर दिन बन रहे हैं लगभग 372 लाइसेंस

October 18, 2019 | samvaad365

देहरादून: केंद्र सरकार की ओर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर मारामारी जारी है. अगर हम विभागीय आकड़ो पर नज़र डालें तो इसी की जानकारी देते हुए एआरटीओ देहरादून अरविन्द पांडेय ने बताया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद आरटीओ कार्यालय मे लर्निंग लाइसेंस बनवाने वालो की भीड़ लगातार ही जारी है. 40 दिन मे आरटीओ में 14900 ड्राइविंग लाइसेंस बनाएं जा चुके हैयानि रोजाना 372 ड्राइविंग लाइसेंस बनाएं गए है. अभी भी लाइसेंस बनवाने वालो की लम्बी लाइने लगी हुई है और 2 महीने की वेटिंग भी चल रही है.

यह खबर भी पढ़ें-स्वच्छता के लिए बैठक… नेहा जोशी ने की पत्रकारों से बातचीत

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी पुलिस को मिली कामयाबी… अंतर्जनपदीय गिरोह का किया पर्दाफाश

संवाद365/किशोर रावत

42632

You may also like