धनोल्टी में मनाया गया हरेला पर्व, गांवों में किया गया पौधरोपण

July 16, 2020 | samvaad365

धनोल्टी: हरेला के तहत जहां प्रदेश भर में हरेला कार्यक्रम वृक्षारोपण के तहत मनाया जा रहा है। वहीं टिहरी के विकास खण्ड जौनपुर में भी ग्राम सभा थापला, धनोल्टी, अलमस, रौतु की बेली, फेडी किमोड़ा में ग्रामवासियों ने वन पंचायत के तहत वन विभाग के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। साथ ही ग्राम सभा थापला में नजदीकी जंगल व स्कूल में गांव वालों ने ग्राम प्रधान बबीता सजवाण, पूर्व प्रधान बचन सिहं रावत समाज सेवी विनोद राणा के नेतृत्व में फलदार व घास के वृक्षों का रोपण किया।

अलमस के लोगों ने वन विभाग व वन पंचायत के तहत ग्राम प्रधान रिना देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य तेजपाल रावत वन पंचायत सरपंच मालचंन्द पुण्डीर के नेतृत्व में 1001 वृक्षों का रोपण किया। रौतु की बेली में वन विभाग के द्वारा वन पंचायत सरपंच शैलेन्द्र भण्डारी, ग्राम प्रधान भाग सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य नीतु देवी के साथ मिलकर ग्राम वासियों ने वृक्षारोपण किया।

फेडी किमोडा ग्राम पंचायत में भी वन विभाग ने वन पंचायत के सरपंच गजेन्द्र सिंह चौहान व पूर्व प्रधान रणवीर सिंह के नेतृत्व में वन पंचायत क्षेत्र में वृक्षारोपण किया। धनोल्टी पर्यटन नगरी व ग्राम पंचायत धनोल्टी में वन विभाग, इको समिति व ग्राम पंचायत ने मिलकर वन रेंज अधिकारी अनुप राणा, ग्राम प्रधान नीरज बेलवाल, इको समिती के सचिव तपेन्द्र बेलवाल के नेतृत्व मे इको पार्क मे वृक्षा रोपण किया इस अवसर पर वन दरोगा विजेन्द्र सिंह कोकलियाल, राम सिंह पंवार, इस्लाम राठौर, आनन्द सिहं रांगड ग्राम सभा गोठ के प्रधान लाखी राम चमोली, सुरेश बेलवाल, मीना कठैत, प्रदीप आदि लोग मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली में भी मनाया गया हरेला पर्व, कई जगहों पर लगाए गए पौधे

संवाद365/सुनील सजवाण

51975

You may also like