हरिद्वार: महिलाओं के लिए बने चेंजिंग रुम चोरी होने के बाद घाटों पर महिलाओं को हो रही परेशानी

February 22, 2021 | samvaad365

आगामी कुम्भ में केंद्र सरकार से करोड़ों की धन राशि हरिद्वार पहुंची है मगर तमाम कोशिशों के बाद भी गंगा घाट पर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.

इस बार कुम्भ स्नान सहित कई अन्य स्नान हर की पौड़ी के आलावा कोविड 19 को देखते हुए अन्य घाटों पर भी किये जायँगे ,जिसमें लाखों लोग गंगा में स्नान व तर्पण करते हैं, पर प्रमुख घाटों पर इस बार भी श्रद्धालुओं को परेशानी होगी. खासकर महिलाओं को. घाटों पर महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्कत कपड़ा बदलने में होगी. क्योंकि घाटों पर चेंजिंग रुम नहीं के बराबर है,चोरों के चाकचौबंद व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर उनको चोरी कर लिया है. जिसके कारण स्नान करने वाली महिलायें अब जाएँगी कहाँ बड़ा सवाल खड़ा होता है.

हर की पौड़ी सहित प्रमुख घाटों पर महिलाओं के लिए चेंगिंग रुम बनाए गए हैं,कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत का कहना है की जल्द ही अधूरे कार्य पुरे कर लिए जायँगे, लेकिन चोरों ने सभी किए-कराए पर पानी फेर दिया और स्नान करने के बाद महिलाओ को कपडे बदलने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एसएसपी कुम्भ जन्मेजय खण्डूरी ने कहा है की सर्विलांस बढ़ाया जायगा और CCTV कैमरे लगाये जायँगे और चोरो पर पैनी नज़र रखी जायगी.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें- कौशांबी में हैवान पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाली लोहे की रॉड, बेहोश पत्नी को मरा समझकर गांव से दूर फेंका

58717

You may also like