हरिद्वार: मुख्यमंत्री ने किया धर्मार्थ चिकित्सालय का शुभरम्भ, धर्मार्थ चिकित्सालय को बताया सराहनीय कदम

January 25, 2021 | samvaad365

सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को हरिद्वार के अवदूत मंडल आश्रम पहुच आश्रम में आयोजित रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय के लोकार्पण और शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत की और हवन पूजन के बाद चिकित्सालय के लोकार्पण किया.

इस दौरान अवदूत मंडल आश्रम के अध्यक्ष स्वमी रूपेंद्र प्रकाश मंत्री मदन कौशिक विधायक आदेश चौहान और भारी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. वहीं मुख्यमंत्री ने धर्मार्थ चिकित्सालय को एक सहरानीय कदम बताते हुए इस चिकित्सालय को गरीब और साधु संतों के लिए हितकारी भी बताया.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा की स्वास्थ्य मिशन के द्वारा यह उत्तराखंड में 9वां अस्पताल शुरू हो रहा है मैं ट्रस्ट को बधाई देता हूं इस अस्पताल में सभी तरह की चिकित्सीय सुविधाएं मरीजो को उपलब्ध कराई जाएगी गरीब लोगों और साधु संतों को यहां मुफ्त मै इलाज किया जाएगा यह एक सराहनीय कदम है और भविष्य के लिए हितकारी है.

वहीं अवदूत मंडल आश्रम के अध्यक्ष स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने इस दौरान कहा कि अवदूत मंडल आश्रम के दिवंगत स्वामी रामप्रकाश के नाम पर आज रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है इस धर्मार्थ चिकित्सालय का संचालन स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन द्वारा किया जाएगा इस अस्पताल में सभी तरह की चिकितस्य सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी. साधु संतों और गरीब असहाय लोगों का यहां मुफ्त में इलाज किया जाएगा. कुम्भ के दौरान भी इस अस्पताल में लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-टिहरी: देवप्रयाग विधानसभा के हिण्डोलाखाल में कांग्रेस सेवादल ने किसान सम्मान मार्च पास किया

57926

You may also like