हरिद्वार: गंगा का जलस्तर बढ़ा, कई गांवों पर मंडरा रहा खतरा

August 16, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का असर अब मैदानी क्षेत्रों में दिखाई देने लगा है। लक्सर से होकर बह रही नीलधारा गंगा का जलस्तर काफी बढ़ चुका है जिससे खानपुर विधानसभा के कई गांव के ऊपर खतरा मंडराने लगा है इनमें से कुछ गांव ऐसे हैं जहाँ कभी भी पानी घुस सकता है। तो वहीं कई गांवों के खेतों में पानी घुस चुका है जिसके चलते किसानों में डर पैदा हो गया है। गंगा के जलस्तर के बढ़ने को लेकर खानपुर विधानसभा के लोगों से बात की उन्होंने बताया कि करीब 2 वर्ष पहले नीलधारा गंगा का तटबंध कलासिया के पास टूट गया था प्रशासन के द्वारा उसकी मरम्मत अभी तक नहीं कराई गई है लक्सर प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा अब खानपुर विधानसभा के लोगो को भुगतना पड़ेगा । लोगो का कहना है कि दो वर्ष पहले टूटे तटबन्ध से गंगा का पानी बाहर आ रहा है जो लोगो के लिये मुसीबत का सबब बन चुका है। हालाँकि आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा  कंथूरा का कहना है की सभी बाढ़ संभावित जगहों पर पैनी निगाह रखी जा रही है १२ बाढ़  चौकियों है जहां पर २४ घंटे तैनाती कार्मिको  की तैनाती की हुई है ग्राम प्रधान सहित कई लोगो को एक ग्रुप बनाकर जोड़ा गया है जिससे की किसी भी आपदा स्थिति में संपर्क किया जा सके।

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: दबंगों की दबंगई का वीडियो वायरल, वीडियो में दबंगों के हाथों में दिखे असलहे

संवाद365/नरेश तोमर 

53207

You may also like