हरिद्वार कुंभ: जल्द सरकार मेला की विधिवत अधिसूचना करेगी जारी

March 7, 2021 | samvaad365

हरिद्वार: कोरोना महामारी के बीच साल 2021 में होने जा रहा हरिद्वार कुंभ मेला अप्रैल महीने में ही होगा. सरकार  मेला की विधिवत अधिसूचना जल्द जारी करेगी. 2021 का कुंभ मेला 11 साल के अंतराल के बाद हरिद्वार में आयोजित होने जा रहा है. ये आखिरी बार साल 2010 में आयोजित किया गया था.

कुंभ पर्व पर जीवनदायिनी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर आचमन करने का साधु-संत और श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार रहता है. पौराणिक मान्यता है कि कुंभ में गंगा स्नान करने से व्यक्ति के पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष मिलता है. यही कारण है कि कुंभ मेले में संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है.

वहीं हरिद्वार के व्यापारियों को भी कुम्भ का इंतज़ार रहता है हाल ही में नगर प्रवेश करते हुए संतो ने पेशवाई निकाली जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग घरों से निकले.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-  टिहरी: चम्बा में विजयपाल सजवाण और विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में हुई कांग्रेस की बैठक

 

59078

You may also like