हरिद्वार: ज्ञान गोदरी गुरुद्वारे को लेकर बैठक, 4 सालों से शांति से धरना कर रहा है सिख समुदाय

October 3, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: सरकारें बदलती  निजाम बदलते नहीं बदला तो सूरत है हाल हरिद्वार के ज्ञान गोदरी का,आपको बता दें कि ज्ञान गोदरी गुरुद्वारे को लेकर सिख समुदाय द्वारा हरिद्वार पिछले कई वर्षों से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ,सिख समुदाय के लोगों ने हरीश रावत सरकार और वर्तमान की त्रिवेंद्र रावत सरकार से शांति वार्ता के साथ ज्ञान गोदरी गुरुद्वारे की भूमि को लेकर मांग की ,इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुरूद्वारे को लेकर गुहार लगाई ,लेकिन सिर्फ आश्वासन के बाद आज भी सिख समुदाय के लोगों को ज्ञान गोदरी गुरुद्वारे की भूमि नहीं मिली, जिसके तहत आज धरना करते हुए पूरे 4 वर्ष होने के बाद ज्ञान गोदरी गुरूद्वारे पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे त्रिलोचन सिंह कालरा ने बताया कि हमारी तरफ से अभी तक धरना प्रदर्शन जो भी किये गए हैं वो शांति और अहिंसा का रास्ता अपनाते हुए करे हैं।

कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही हमें सही जवाब नहीं दिया है, संत जगजीत सिंह ने भी बताया की  यह सही नहीं है हमने गुरुद्वारे की मांग को लेकर सभी से वार्ता की लेकिन आज भी गुरुद्वारे के लिए कोई भी सही सुझाव सरकार नहीं दे पाई है, हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द गुरु नानक देव जी का गुरुद्वारे की जमीन का आवंटन हमे करें जिससे हम भव्य गुरूद्वारे का निर्माण हरिद्वार में कर सके क्यूंकि हरिद्वार से गुरुनानक देव जी का पूराना नाता है।

यह खबर भी पढ़ें-बाराबंकी: गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान, अधिकारियों ने की तहसील परिसर की सफाई

संवाद365/नरेश तोमर 

54935

You may also like