हरिद्वारः पंचपुरी जाट महासभा ने दशहरे पर जलाई किसान बिल की प्रतियां

October 26, 2020 | samvaad365

हरिद्वार में पंचपुरी जाट महासभा द्वारा दशहरे के मौके पर कृषि बिल की होली जलाई गई और केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर हाथरस में जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज के आरोपी अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग उठाई गई। कृषि बिल के विरोध में जाट महासभा के लोग भगत सिंह चौक पर इकट्ठा हुए और बिल को वापस लिए जाने की मांग को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर महासभा के अध्यक्ष चौधरी देवपाल राठी ने कहा कि आज उनके द्वारा किसान विरोधी बिल की प्रतियां जलाकर बिल को वापस लिए जाने की मांग की गई है.

(संवाद 365/नरेश तोमर )

यह भी पढ़ें-चारोंधामों के कपाट बंद होने की तिथि घोषित

55442

You may also like