हरिद्वार: कूड़े से गैस और बिजली बनाने की योजना… मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया प्लांट का निरीक्षण

January 31, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: हरिद्वार में आगामी 2021 के कुम्भ मेले के दौरान इकठ्ठा होने वाले कूड़े से मेला प्रशासन गैस, ईंधन और बिजली बनाने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत ने नगर निगम के अधिकारियो के साथ सराय स्थित कम्पोस्ट प्लांट का निरिक्षण किया. इस दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कुम्भ मेले के दौरान लाखो टन कूड़ा पैदा होगा, इस कूड़े का सदुपयोग  करने की योजना पर काम किया जा रहा है. ऑर्गेनिक बेस कूड़े से गैस ईंधन आदि बनाकर कुम्भ मेले में इस्तेमाल किया जायेगा.

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: महात्मा गांधी पर आधारित नाटक का मंचन

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नरेश तोमर 

46200

You may also like