हरिद्वार: पुलिस ने 4 शातिर चोरों को पकड़ा, 10 लाख से ज्यादा का सामान बरामद

February 5, 2021 | samvaad365

हरिद्वार की थाना पथरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के 10 लाख रुपये के मोबाइल, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं. हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने पथरी थाने मे चोरियों का खुलासा किया.

दरअसल क्षेत्र में पिछले दिनों हुई धड़ाधड़ चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. पथरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेंध लगा रहे चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. इन सभी की उम्र 21 से 30 साल के बीच है और अपने महंगे खर्चों को पूरा करने के लिए यह चोरियां करते थे. पुलिस के अनुसार इनमें से दो हरिद्वार के ज्वालापुर और पथरी के अंबु वाला के रहने वाले थे जबकि दो अन्य उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के जनपदों के निवासी हैं.

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस का कहना है कि पथरी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं पिछले सप्ताह बादशाहपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी चोरी की घटना हुई थी इसको देखते हुए उनके द्वारा एक टीम का गठन किया गया था.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-नेपाल में कबड्डी में उम्दा प्रदर्शन करने वाली टीम के दो भाइयों का घनसाली में हुआ भव्य स्वागत

 

58271

You may also like