हरिद्वार : भुगतान ना होने पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ने कूड़ा उठाना किया बंद, जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर

January 24, 2023 | samvaad365

हरिद्वार में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने भुगतान न होने पर नगर निगम क्षेत्र के 60 वार्डों से मंगलवार को कूड़ा उठाने का काम बंद कर दिया। जिससे शहर में जगह-जगह गंदगी के अंबार लग गए हैं। कंपनी कासा ग्रीन और केएल मदान का कहना है कि चार महीने से उन्हें भुगतान नहीं किया गया है।

250 कर्मचारियों के सामने था वेतन का संकट

कंपनी का कहना है कि करोड़ों रुपये का भुगतान अटकने से दोनों कंपनी के करीब 250 कर्मचारियों के सामने वेतन के लाले पड़ गए थे। जबकि कूड़ा वाहनों का किराया निकाला भी मुश्किल हो गया था। जिससे मजबूर होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

रोजाना निकलता है 220 मीट्रिक टन कूड़ा

शहर से प्रतिदिन करीब 220 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। वहीं, गंगा स्नान पर्व और अन्य मेलों के दौरान रोजाना 1200 मीट्रिक टन तक कूड़ा हो जाता है। कूड़े के निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड सराय में ट्रीटमेंट प्लांट लगा है। वहां भी कूड़े के पहाड़ खड़े हैं।

ये है मेयर का कहना

मेयर अनिता शर्मा का कहना कि भुगतान को लेकर अधिकारियों से वार्ता की गई है। कंपनियों को जल्द भुगतान कराया जाएगा। सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कर्मचारियों से बात की जा रही है।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : Paper Leak : अब जेई और एई भर्ती परीक्षाओं की जांच करेंगे एसएसपी हरिद्वार, आयोग की बैठक में लिए गए ये फैसले

 

 

 

85098

You may also like