सेहत : पूर्व सीएम हरीश रावत ने की लोगों से विनती, कहा मास्क लगाकर करें मुुझसे बात, सेल्फी नहीं खींचे फोटो, हाथ मिलाए नहीं बल्कि जोड़े

December 1, 2021 | samvaad365

मैं एक गंभीर बात अपने संबंध में आपसे कहना चाहता हूंँ। आप सबको मालूम है कि मैं पहले गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित भी हुआ हूँ और उम्र भी 70 के पार हो गई है। कोरोना का जो दौर इस समय चल रहा है, इसमें मुझे अपना बचाव करना भी आवश्यक है और आप सब जो मुझसे मिलते रहते हैं, हजारों लोग मिलते हैं उनका बचाव करना भी आवश्यक है उसके लिए एक तो जब भी, जो लोग भी मुझसे बात करें जरा मास्क लगाकर के बात करें, क्योंकि लोग मुंह के नजदीक आकर के बात करते हैं। मैं उनकी भावना का सम्मान करता हूंँ। लेकिन यदि मास्क लगाकर के बात करें तो उनकी भी सुरक्षा है और मेरी भी सुरक्षा है। दूसरा हाथ मिलाना मेरा स्वभाव है और मुझे बहुत दु:ख होता है, जब मैं किसी से हाथ नहीं मिला पाता हूंँ। लेकिन कोरोना ने हाथ मिलाना वर्जित कर दिया है। कोरोना काल में सेल्फी सबसे खतरनाक हो रही है, तो मैं अपने दोस्तों और सबसे कहना चाहूंगा जो मेरे शुभचिंतक हैं, कृपया सेल्फी से बचें, दूर से जहां भी कहेंगे मैं उनके साथ फोटो खिंचवाना अपने लिए गौरव की बात समझूंगा। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस विनती पर मेरे शुभचिंतक व प्रशंसक, सब ध्यान देंगे।

संवाद365,डेस्क

69629

You may also like