उत्तराखंड के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

August 13, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। अभी भी उत्तराखंड को बारिश से कोई भी राहत नहीं मिलने वाली। 13 अगस्त को उत्तराखंड के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 13 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं तीव्रता और के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग द्वारा बकायदा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में मध्यम से विशाल भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी खबरें सामने आ सकती हैं।मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे आकाशीय बिजली चमकने या फिर गर्जना के समय सुरक्षित स्थानों में शरण ले।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-मानवता हुई शर्मसार : तीन धारा के पास ट्रक में विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म, 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

64881

You may also like