प्रदेश में हेलीकॉप्टर आग बुझाने में लगे, टिहरी झील से पानी भरकर आग बुझाने में लगा हेलीकॉप्टर

April 5, 2021 | samvaad365

केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पर्वतीय क्षेत्रों के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए उपलब्ध कराए गए दो हेलीकॉप्टर में से एक हेलीकॉप्टर देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुबह 8:30 बजे पहुंच चुका है। इसके बाद हेलीकॉप्‍टर ने टिहरी गढ़वाल के कोटी कॉलोनी के लिए उड़ान भरी। वायुसेना के हेलीकॉप्‍टर ने कोटी के आसपास के जंगलों में लगी आग को बुझाने का कार्य शुरू कर दिया है.

त्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश के अंदर पर्वतीय क्षेत्रों के जंगल में बढ़ती आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार से दो हेलीकाप्टर उपलब्घ कराए जाने का अनुरोध किया था। इस संबंध में उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर वार्ता हुई थी.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल में देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पुत्र सौर्य डोभाल अपने एकदिवसीय दौरे पर अपने पैतृक गॉंव पहुँचे.

59990

You may also like