एक्शन मोड में HRD मंत्री डॉ. निशंक

June 20, 2019 | samvaad365

केंद्रीय मानवसंसाधन मंत्री बनने के बाद हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक एक्शन मोड में हैं. जब डॉ. निशंक उत्तराखंड आए थे तो उन्होंने यही बात कही थी. कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये चाहते हैं कि सांसद सुस्ती से काम न करें. विभागों का बंटवारा होते ही सभी मंत्री अपने अपने काम पर जुट चुके थे. अब डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. केंद्रीय मानवसंसाधन मंत्री निशंक ने सभी राज्यों को कहा है कि राष्ट्रीय संस्थानों के लिए एक महीने के भीतर ही राज्य सरकार जमीन उपलब्ध करवाए. क्योंकि अभी तक कई राज्यों के संस्थान ऐसे हैं जहां पर खुद का भवन नहीं है. इसमें सबसे बड़े उदाहरण के तौर पर आप उत्तराखंड श्रीनगर के एनआईटी को  देख सकते हैं.

दरअसल होता क्या है कि कई रष्ट्रीय संस्थानों के पास खुद का भवन नहीं होता. और इसका सीधा असर छात्रों पर पड़ता है. अब ऐसे में मानवसंसाधन विकास मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अगर राज्य सरकारें संबंधित संस्थान के लिए जगह मुहैया नहीं करवाती हैं तो संस्थान को दूसरे राज्य में शिफ्ट किया जाएगा. इससे राज्य का नुकसान तो होगा ही साथ ही उस राज्य के छात्रों का भी नुकसान होगा. क्योंकि. कई राष्ट्रीय संस्थानों के भवन किराये पर ही चल रहे हैं. दरअसल पिछले हफ्ते मानव संसाधन मंत्री ने आईआईटी, एनआईटी और आईआईएम के डायरेक्टर के साथ मीटिंग की थी. इस बैठक में 6 से ज्यादा संस्थानों के डायरेक्टर्स ने कहा कि उनके संस्थान के पास खुद का भवन नहीं है. कैंपस और हॉस्टल दूर होने की वजह से छात्रों को परेशानी होती है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए अब ये अहम फैसला लिया गया है.

(संवाद 365/काजल)

यह खबर भी पढ़ें-संवाद 365 की खबर का डीएम मंगेश घिल्डियाल ने लिया संज्ञान… अवैध खनन पर हुई बड़ी कार्रवाई

38658

You may also like