दिवाली पर घर जानें वालों की उमड़ रही भारी भीड़, न ट्रेन मिल रही न बस, यात्रियों को बाथरूम में करना पड़ रहा सफर

October 23, 2022 | samvaad365

दिवाली का पर्व परिवार संग मनाने के लिए जाने वालों की भारी भीड़ ट्रेनों और बसों में उमड़ रही है। रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी परिसर के बाहर से अंदर तक लोगों को सीट के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है, जबकि लोगों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त बसें और ट्रेनें चलाई गई हैं।

passengers sitting in bus
passengers sitting in bus

इसके बावजूद भी बसों में जहां अंदर घुसने के लिए लोगों को जगह नहीं मिल रही, वहीं ट्रेनों में बाथरूम में बैठकर सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। यात्रियों की बेइंत्तहा भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम सभी बसें के अतिरिक्त फेरे भी लगवा रहा है, लेकिन लोगों का दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

crowd
crowd

शनिवार को धनतेरस के दिन सुबह से शाम तक रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर हालात ये हो गए कि बसों और ट्रेनों में पांव रखने की जगह तक नहीं बची। बाहर जाने वाले लोग ट्रेनों में सवार हुए। ऐसे लोग भी सफर कर रहे थे, जिनके पास आरक्षित टिकट नहीं थे।

crowd
crowd

कुछ दिन के लिए घर जाने वाले लोग साथ सामान भी ले जा रहे हैं, जिससे उनको और भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर हालात ऐसे थे कि लोगों को प्लेटफार्म टिकट भी नहीं मिल पाए, जिससे उन्हें बाहर से ही लौटना पड़ा।

दिवाली के एक दिन पहले रविवार का अवकाश है, जिससे शनिवार शाम से ही रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी पर आम दिनों की तुलना में अधिक यात्री पहुंचे। इनमें से काफी लोगों ने दिवाली और छठ पूजा के लिए पहले ही टिकट बुक करा रखे थे।पूर्वांचल की तरफ जाने वाली तमाम ट्रेनें खचाखच भर गईं। ट्रेनों के आरक्षित कोच भी खचाखच भर गए।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में दिवाली से पहले बिगड़ रहे हालात, देहरादून-हरिद्वार समेत इन शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषण

82455

You may also like