आईसीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित, टिहरी में कार्तिकेय मिश्र ने किया जिला टाॅप

July 11, 2020 | samvaad365

आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो चुका है। टिहरी जिले के नगरपालिका चम्बा के अंतर्गत कार्मेल स्कूल के 10वीं के छात्र कार्तिकेय मिश्र ने 98.4 प्रतिशत अंक प्रप्त कर जिले के नाम रोशन किया है। कार्तिकेय के पिता राजेश मिश्र राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवताधार चम्बा में गणित के अध्यापक हैं। जिले में टाॅप करने वाले कार्तिकेय मिश्र ने कहा कि वाह रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते हैं आगे वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और अध्यापकों को दिया है।

वहीं हरिद्वार के दून कैंब्रिज स्कूल और स्वामी हरिहरानन्द स्कूल के बच्चों ने भी हाई स्कूल और इण्टर में हरिद्वार का नाम किया रोशन किया है। 10वीं में दून कैब्रिज स्कूल की छात्रा संस्कृति देवरानी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में टाॅप किया तो वहीं 12वीं में इसी स्कूल के विशाल सैनी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर में टॉप किया, लाॅकडाउन के चलते सिर्फ फोन पर ही छात्रों ने एक दूसरे को बधाई दी। इंटर की परीक्षा में शहर टॉप करने वाले ऋषिकुल कॉलोनी निवासी विशाल सैनी एयरफोर्स में जाना चाहते हैं, वह एयरफोर्स में इंजीनियरिंग कोर में सेवा करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. वहीं हरिहरानंद पब्लिक स्कूल की टीचर ममता पांडेय ने बताया की उनके स्कूल में विज्ञान वर्ग से सार्थक श्रीवास्तव ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। 93 प्रतिशत अंकों के साथ यश गौतम ने इंटर की परीक्षा की उत्तीर्ण की है.

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: पुलिस की मुखबिरी करने के शक में दबंगों ने दो युवकों को मारी गोली

संवाद365/बलवंत रावत/नरेश तोमर

51774

You may also like