बिना ई-पास या फर्जी ई-पास के चारधाम यात्रा पर आएं तो खैर नहीं , पुलिस बैरियर से सीधे होगी घर वापसी

September 25, 2021 | samvaad365

अगर आप भी बिना ई-पास के चारधाम यात्रा पर आने की तैयारी कर रहे हैं तो खबर आपके लिए है, बिना ई-पास के यात्रा पर आने से आप धाम तो नही पहुच पाएंगे लेकिन आपको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जी हां, बिना ई-पास व फर्जी ई-पास के बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचने करीब 900 यात्रियों को अबतक रुद्रप्रयाग पुलिस बैरियरों से वापस भेज चुकी है । पुलिस द्वारा जिले की सीमा खांकरा व चिरबटिया समेत रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भी प्रत्येक थाना क्षेत्र में बैरियर प्वाइंट पर प्रत्येक यात्री की चेकिंग कर आगे भेजा जा रहा है, साथ ही सोनप्रयाग में गहनता से चेकिंग हो रही है, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसओपी के तहत प्रतिदिन 800 यात्रियों को केदारनाथ भेजा जाना है। इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है।

संवाद365, कुलदीप राणा आजाद

यह भी पढ़ेंकैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल को दी करोड़ो की सौगात

66780

You may also like