काशीपुर-सरकारी जमीन पर भूमाफियों का अवैध कबजा

May 2, 2022 | samvaad365

काशीपुर में भू माफियाओं के सामने एक बार फिर प्रशासन बौना साबित होता दिखाई दे रहा है, नियमों को ताक पर रख कर भूमाफिया सरकारी भूमि हो या फिर खेती की भूमि मानकों को ताक पर रख कर अवैध कॉलोनियों का निर्माण कर रहे हैं, वहीं तहसील कर्मियों की मिलीभगत से ये पूरा खेल काशीपुर में खेला जा रहा है, गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी काशीपुर के कुछ भू माफियाओं ने मंडी समिति के  पीछे सरकारी भूमि को तहसील कर्मियों की मिलीभगत से दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर अपने नाम पर दर्ज कर लिया था, वहीं स्थानीय नागरिक की शिकायत पर एसडीएम ने कार्यवाही जरूर की लेकिन जिन तहसील के कर्मचारियों की मिलीभगत से पूरा खेल रचा गया उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी, यही नहीं अलीगंज रोड पर धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियां बनायी जा रही है, यही नहीं अवैध रूप से मिट्टी का भराव तक किया जा रहा है, लेकिन तहसील कर्मचारी चैन की नींद सोये हुए है, जिनको अपने क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माण की जानकारी तक नहीं है, वहीं काशीपुर एसडीएम कार्यवाही के लिए शुभ मुहुर्त का इन्तजार कर रहे हैं.

जबकि तहसील के जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र में बू माफियाओं से मिलीभगत कर सरकारी भूमि हो याफिर खेती की भूमि पर अवैध निर्माण करा रहे हैं, यही नहीं जिन भू माफियाओं के अवैध निर्माण पर कुछ दिन पहले ही कार्यवाही की गयी थी उनके द्वारा सरवर खेडा क्षेत्र में एसी बहुत सी सरकारी भूमि पर कब्जा कर दिया गया है जिसकी प्रशासन को भनक ही नहीं है, भू माफियाओं का ये सिन्डिकेट काशीपुर में मिलीभगत कर चंद भाजपा के पुछलग्गू नेताओं की मिलीभगत से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों का कारोबार कर रहे हैं, जिनपर प्रशासन कार्यवाही क्यों नहीं करता ये सवाल भी प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खडा करता है।

संवाद365, अज़हर मलिक

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी- महिला हेल्पलाइन की तारीख पर आए पति की पत्नी ने थाने के सामने की पिटाई

75302

You may also like